पहली फिल्म की रिलीज को लेकर सैम हार्ग्रेव उत्साहित, कहा- सिनेमा में मिड बजट एक्शन फिल्म को ज्यादा जगह नहीं मिलती

क्रिस हेम्सवर्थ और बॉलीवुड स्टार एक्टर रणदीप हुड्डा की अपकमिंग फिल्म 'एक्सट्रेक्शन' 24 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का डायरेक्शन सैम हार्ग्रेव ने किया है। अपनी पहली फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित सैम ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। सैम ने माना कि सिनेमा में या तो बड़े बजट की एक्शन या छोटे बजट की फिल्मों के लिए ही जगह है।


सैम ने अपनी आगामी फिल्म को लेकर बताया कि, मुझे लगता है कि यहां, इस तरह की मिड बजट फिल्मों के लिए ज्यादा जगह नहीं है। हालांकि डायरेक्टर इस बात से काफी खुश हैं कि, उनकी पहली फिल्म नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। उन्होंने कहा कि, नेटफ्लिक्स ने इस तरह की फिल्मों के लिए जगह बनाई है, जो मुझे लगता है कि, यह काफी बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि, ऐसी कई और कहानियां हैं और इस तरह की फिल्मों के चलने के लिए भी एक जगह है। यहां फिल्म का रिलीज होना एक अलग अनुभव होगा और 24 अप्रैल को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के लिए मैं खासा उत्साहित हूं।


स्टंट डबल थे सैम
फिल्म डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने से पहले सैम स्टंट डबल रह चुके हैं। उन्होंने 'कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर' में क्रिस ईवन्स के सटंट डबल का किरदार निभाया था। वे 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' में स्टंट कॉर्डिनेटर रहे थे। इसके अलावा सैम सुपरहिट एक्शन फिल्म 'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' में एडीशनल सेकंड यूनिट डायरेक्टर भी रहे।


भारत में हुई है 'एक्सट्रेक्शन' की शूटिंग
क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर 'एक्सट्रेक्शन' की शूटिंग ज्यादातर भारत के मुंबई और अहमदाबाद की लोकेशन पर हुई है। फिल्म में बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा, पंकज त्रिपाठी, प्रियांशु और रुद्राक्ष जयसवाल शामिल हैं। इससे पहले क्रिस अपने को स्टार रणदीप की एक्टिंग की काफी तारीफ कर चुके हैं।